Wednesday, May 13, 2015

Ps2 माउस को टेबलेट में कैसे चलाये।

टेबलेट्स को Usb माउस से चलाया जा सकता है। लेकिन अगर आपके पास Usb माउस नहीं हो तो ps2 माउस से भी चला सकते है। उसके लिए आपको "ps2-usb connector" नाम की केबल चाहिए। इस केबल को ps2 माउस से कनेक्ट करके आप माउस को टेबलेट से कनेक्ट कर सकते है।
और ps2 माउस से टेबलेट चला सकते है।

No comments:

Post a Comment